
यार्न व्यापारी के साथ 38 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी, आरोपी फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 11, 2025
- 48 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में मुंबई के एक यार्न व्यापारी से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी सुरेश चंदनमल जैन की शिकायत पर पद्मानगर के कपड़ा फर्म मालिक श्याम पेरीवाल के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में भा.न्या.संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी फिलहाल फरार है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्याम पेरीवाल मुंबादेवी टेक्सटाइल्स नामक कपड़ा फर्म के मालिक हैं और उनका कारखाना पद्मा नगर में स्थित है। उन्होंने सुरेश जैन से 10,14,451 रुपये का यार्न खरीदा, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। यही नहीं, उन्होंने अलग-अलग फर्मों के नाम पर जी.एस. एंड सन्स से 10,87,088 रुपये, शिव प्रिया टेलकेम प्राइवेट लिमिटेड से 3,26,264 रुपये और बेबलॉन पॉली टैक्स से 15,00,775 रुपये का यार्न लिया,जिसका भुगतान भी नहीं किया गया। व्यापारी की शिकायत के अनुसार, जब भुगतान की बार-बार मांग की गई तो आरोपी ने न केवल भुगतान करने से इनकार किया बल्कि जानबूझकर फर्म का संचालन बंद कर फरार हो गया। इस पूरी धोखाधड़ी में कुल राशि 38,39,102 रुपये से अधिक बताई जा रही है। भिवंडी शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक चैताली जाधव कर रही हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद व्यापारिक समुदाय में आक्रोश और चिंता का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्टर