
श्री मालवीय को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 11, 2025
- 551 views
तलेन । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तलेन के प्राचार्य रतन सिंह मालवीय की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर नगर में बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई। मालवीय ने अपने कार्यकाल में शिक्षा के स्तर को ऊंचाई तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। उनकी नेतृत्व क्षमता अनुशासन प्रियता व सरल व्यवहार के कारण वे विधालय व नगर में सभी के प्रिय बने रहे। उनके कार्य को याद करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी नगर के लोगों व प्रियजनों ने भावुक विदाई दी। मालवीय का साफा पुष्प माला पहनकर स्वागत व सम्मान कर उन्हें श्रीमद् भागवत गीता भेट की गई ।इस दौरान मालवीय ने कहा यहां के भैया बहनों से आचार्य परिवार से संघ टोली से मेंने जो कुछ सीखा प्रदेश भर में काम आया यह एक संयोग ही है कि यही से मेने अपने कार्य की शुरुआत की उसी को आधार मानकर पूरे प्रांत में घुमा । प्रांत में कई स्थानों पर अनेक दायित्वों का निर्वाहन किया। उसके पीछे आप सभी लोगों का स्नेह प्रेम , आप लोगों से प्राप्त ज्ञान उसके आधार पर में आगे बढ़ा ।
मालवीय ने जुलाई 1997 से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन से अपनी सेवाएं शुरू की थी इस दौरान उन्होंने सारंगपुर ,सुठालिया, ब्यावरा, भोपाल ,तलेन में प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दी। श्री मालवीय ने निरंतर 29 वर्षों तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अपनी सेवाएं दी।
रिपोर्टर