भिवंडी में दो बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी

भिवंडी। शहर में पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों से बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रह रहे होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से वैध पासपोर्ट या वीजा दस्तावेज नहीं मिले, जिससे यह साबित हुआ कि वे लंबे समय से अवैध तरीके से देश में निवास कर रहे थे। पहला मामला शांतिनगर थाना क्षेत्र का है, जहाँ इस्मान मुशर्रफ शाह  को आरिहंत सिटी सोसायटी के पीछे भादवड़ गांव स्थित अनंता भोईर के बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया। आरोपी किराए के फ्लैट में रहकर शहर में मजदूरी का काम कर रहा था। उसके पास से 15 हजार रूपये कीमत के मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने 16 मई की रात छापेमारी कर उसे पकड़ा लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और भारत में रहने के लिए कोई अधिकृत दस्तावेज नहीं है। दूसरा मामला भोईवाड़ा पुलिस थाने का है, जहाँ मोहम्मद इब्राहीम अब्दुल समद मंडल (53 ) नामक व्यक्ति को नासिराबाद मस्जिद के इलाके से गिरफ्तार किया गया। वह कई वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रहा था और खुद को भारतीय नागरिक बताकर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा था। पुलिस ने 16 मई की रात करीब 9:15 बजे उसे धर दबोचा।पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा13, 14 और भारत में प्रवेश अधिनियम 1920 के कलम 3,4 की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वे भारत में कैसे दाखिल हुए और क्या इनके पीछे कोई मानव तस्करी या अवैध नेटवर्क सक्रिय है.वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच आगे बढ़ रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश भी जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट