दो वर्ष पूर्व हुए सरपंच हत्या कांड का खुलासा मामले में चोरी गई एक टोपीदार बंदूक पचोर के पास एक कुएं से बरामद

सारंगपुर, राजगढ़ I जिले की SIT टीम ने लगातार खोजबीन कर आखिरकार आरोपियों का सुराग निकाल ही लिया सारंगपुर पुलिस ने हत्या करने वाले पांच आरोपीयो को तलाश कर लिया हिरासत में जिले के थाना सारंगपुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 13.07.2023 को फरियादी राजेन्द्र पिता बनेसिंह राजपूत उम्र 42 वर्ष नि ग्राम काचरिया पुरोहित ने थाना सारंगपुर में सूचना दी कि दिनांक 13.07.2023 की रात्रि में अज्ञात आरोपीयों द्वारा मेरे पिता बनेसिंह राजपूत की हत्य़ा कर दी और मेरी मां पर जान लेवा हमला किया और दो बंदूक, नगदी एवं सोना चांदी को लूट कर ले गये। फरियादी की सूचना पर थाना सारंगपुर में अपराध क्र 396/2023 धारा 394,397,307,302,460 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। चूंकि मामला हत्या से जुड़ा था इस कारण टीम द्वारा विगत 2 वर्ष से लगातार इस मामले की जांच एवं विवेचना की जा रही थी। 

जिला पुलिस कप्तान  श्री आदित्य मिश्रा जी (भा.पु.से) द्वारा उक्त मामले को संज्ञान में लेकर हत्या करने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया।  एसडीओपी सारंगपुर श्री अरविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम सहित जिले की विशेष टीम (SIT) द्वारा आरोपियो की तलाश हेतु भरसक प्रयास किए गए। दौराने विवेचना के आरोपीयो की तलाश हेतु अलग-अलग टीम को अलग अलग टास्क देकर घटना घटित होने वाले रास्ते व कस्बा सारंगपुर व आसपास के क्षेत्रो की कैमरे के वीडिया फुटेज देखे गये जिनको एकत्रित कर आरोपीयो की तलाश की गयी वहीं जिले की FSL टीम द्वारा भी आरोपी तलाश हेतु अपना संपूर्ण योगदान दिया और डेटा कलेक्शन किया गया, जिले की सायबर सेल राजगढ द्वारा एकत्रित किए गए डेटा से क्रॉस वेरिफाई करने पार मामले की आरोपीगणों की सुरागरसी में थोड़ी सफलता हाथ लगी वहीं जिले की SIT टीम ने एक्टिव होकर मामले से जुड़े संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ की जिसमें घटना की गुत्थी परत दर परत खुलती और सुलझती गई।  प्रकऱण सदर में आरोपीयो की तलाश के दौरान दिनांक 04.04.2025 को अपराध सदर के आरोपी पचोर की ओर देखे जाने की मुखबीर सूचना पर से दो आरोपियो को हिरासत में लेकर अपराध के सबंध में पूछताछ की गयी जिन्होने अपराध करना स्वीकार किया, आरोपी बंसत कंजर से गहन पूछताछ करने पर उसके बताए अनुसार प्रकरण में चोरी गयी एक टोपीदार बंदूक को ग्राम कंजरपुरा के पास बने एक कुएं से विधिवत जप्त किया गया है वहीं मोमोरण्डम के आधार पर उक्त दिनांक को ही अन्य आरोपीगणों को भी हिरासत में लिया गया है। प्रकरण अभी विवेचना में है।


गिरफ्तार आरोपी:-

1. आरोपी बसंत पिता सोहन कंजर उम्र 26 वर्ष, निवासी कंजरपुरा पचोर, जिला राजगढ़

आपराधिक रिकॉर्ड:- 1. 576/2017 धारा 457,380 भादवि, 2. 604/2017 धारा 457,380 भादवि, 3. 606/2017 धारा 457,380 भादवि, 4. 609/2017 धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट, 213/2024 धारा 291, 323, 506 भादवि

2. आरोपी चिन्टू पिता दिलीप कंजर उम्र 25 वर्ष, निवासी कंजर पुरा पचोर, जिला राजगढ़ 

आपराधिक रिकॉर्ड:- 1. 200/2022 धारा 34 आबकारी ekt, 2. 171/2023 धारा 34 आबकारी एक्ट, 3. 171/2024 धारा 294, 323, 506 भादवि

3. आरोपी दुर्गेश पिता मनोहर कंजर उम्र 26 वर्ष निवासी कंजरपुरा पचोर, जिला राजगढ़

4. आरोपी सावित्रा पति ब्रजेश कंजर उम्र 26 वर्ष, निवासी मउपुरा डेरा, भमावत थाना कुम्भराज, जिला गुना

5. आरोपी महेश पिता देवीलाल सोनी, उम्र 45 वर्ष निवासी गांधी चौक पचोर, जिला राजगढ़ 

*SIT टीम में-* निरीक्षक आकांक्षा हाड़ा, थाना प्रभारी सारंगपुर, उपनिरीक्षक राहुल रघुवंशी, थाना प्रभारी मलावर, उप निरीक्षक जितेंद्र अजनारे, प्रभारी साइबर सेल, उप निरीक्षक अनिल राहोरिया, थाना प्रभारी लीमाचौहान, उप निरीक्षक रजनीश सिरोठिया, थाना प्रभारी भोजपुर, उप निरीक्षक प्रवीण जाट, थाना प्रभारी सुठालिया, सुबेदार प्रशांत शर्मा ,उनि अरुण जाट थाना कालीपीठ ,सउनि विजय शर्मा थाना खुजनेर,प्र आर राजकुमार रघुवंशी थाना म्याना जिला गुना ,आर अक्षय रघुवंशी थाना पचोर

तकनीकी टीम में:-प्रआर 252 शशांक सिंह यादव, प्रआर 42 कुलदीप कुंभकार, आर. पवन, आर सुमित, आर. अशोक राहोरिया, आर हितेश, महिला आर रश्मि शर्मा, आर. अंतिम सोलंकी

जिले की टीम:  उक्त सराहनीय कार्य में अनुभाग सारंगपुर की टीम सहित थाना सारंगपुर निरीक्षक आकांक्षा हाड़ा, सहायक उप निरीक्षक आनंदी लाल, सहायक उप निरीक्षक रवि प्रताप, प्रआर कमल, प्रआर श्याम, आरक्षक राजवीर, आरक्षक राज किशोर, आरक्षक कैलाश, आरक्षक शिव, आरक्षक मिथुन, महिला आरक्षक पूजा, की अहम भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट