
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 25, 2025
- 375 views
भिवंडी। देशभर में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए विरोध दर्ज कराया। ठाणे जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष दयानंद चोरघे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने तहसीलदार अभिजीत खोले को ज्ञापन सौंपकर आयोग के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। कांग्रेस का आरोप है कि लोकतंत्र की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग का कर्तव्य है, लेकिन हालिया समय में आयोग अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाने में असफल रहा है। ज्ञापन में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान प्रक्रिया को लेकर मतदाताओं के मन में संदेह पैदा होने का मुद्दा उठाया गया है। इस अवसर पर दयानंद चोरघे ने कहा, "चुनाव आयोग का काम स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में चुनाव कराना है। लेकिन, वर्तमान में इसकी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। कांग्रेस लोकतंत्र की रक्षा और मतदाताओं के पवित्र अधिकारों की सुरक्षा के लिए यह अभियान चला रही है।" इस विरोध प्रदर्शन में जिला पदाधिकारी पंकज गायकवाड़ और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की मांग की है।
रिपोर्टर