
वाहन डिक्की से एक लाख रुपये की नकदी चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 25, 2025
- 395 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में एक वाहन की डिक्की से चोरी की घटना सामने आई है। शिकायतकर्ता किशोर नामदेव खंडलवाल (28), जो पेशे से मेडिकल व्यवसायी हैं और मानसरोवर, भिवंडी में रहते हैं, ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने अपनी गाड़ी महाराजा हॉल, मानसरोवर, भिवंडी के सामने खड़ी की थी। गाड़ी की डिक्की में एक लाख रुपये की नकदी रखी हुई थी। अज्ञात आरोपी ने डिक्की खोलकर नकदी चोरी कर ली। शिकायत मिलने के बाद, भिवंडी शहर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रिपोर्टर