
आजमगढ़ में पहली बार स्टारफेस इंडिया टैलेंट द्वारा ग्रूमिंग और सेल्फ-केयर वर्कशॉप का भव्य आयोजन
- श्याम नारायण मौर्य, संवाददाता आजमगढ़
- Jan 08, 2025
- 74 views
आजमगढ़ । आजमगढ़ ने अपने इतिहास में एक प्रेरणादायक और अनूठे कार्यक्रम का गवाह बना, जहां पहली बार ग्रूमिंग, मॉडलिंग, स्किन केयर, न्यूट्रिशन, सेल्फ-केयर और फिटनेस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप स्टारफेस इंडिया टैलेंट द्वारा वर्सेटाइल डांस स्टूडियो, नरौली मिशन रोड, आजमगढ़ में (Date/Day) को आयोजित की गई।
इस विशेष वर्कशॉप में विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी और प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने अपनी उपस्थिति से इसे यादगार बनाया। शगुन राय, प्रसिद्ध रनवे मॉडल, ने प्रतिभागियों को रैंप वॉक की बारीकियों और आत्मविश्वास बढ़ाने के गुर सिखाए। निखिल बुढ़राजा, प्रख्यात अभिनेता, ने मंच पर बेहतर अभिव्यक्ति और प्रेज़ेंस को निखारने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए। प्रीति अंगुरिया, प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट, ने मेकअप और स्किन केयर की नवीनतम तकनीकों पर एक आकर्षक सत्र प्रस्तुत किया। अभय सिंह, एरोबिक्स और ज़ुम्बा ट्रेनर, ने फिटनेस के महत्व पर जोर देते हुए एक ऊर्जावान और प्रेरक वर्कआउट सत्र आयोजित किया।
इस वर्कशॉप की संकल्पना और सफल संचालन का श्रेय स्टारफेस इंडिया टैलेंट के सीईओ और संस्थापक सौरभ राय को जाता है। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. प्रवेश कुमार (दुर्गा पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और वर्सेटाइल डांस स्टूडियो के संचालक) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में आजमगढ़ और आसपास के इलाकों से आए मॉडलिंग, एक्टिंग और फिटनेस के शौकीन युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने इंडस्ट्री के अनुभवी विशेषज्ञों से सीखने का अवसर पाकर अपनी खुशी जाहिर की और भविष्य में इस तरह के और आयोजनों की उम्मीद जताई।
स्टारफेस इंडिया टैलेंट की इस पहल ने आजमगढ़ में प्रतिभा विकास और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करते हुए एक नई शुरुआत की है। यह आयोजन स्थानीय युवाओं के लिए भविष्य में नए अवसरों के द्वार खोलने का वादा करता है।
रिपोर्टर