लोकतन्त्र सेनानी के घर रात में असलहे से हुई फायरिंग तथा दशगरपारा से रात में भैंस हुई चोरी

गिरीश उपाध्याय की रिपोर्ट 

सुल्तानपुर समाचार । 14 दिसंबर की रात पिकअप वाहन से आए चोरों ने केकरचौर स्थित लोकतन्त्र सेनानी स्व देवी प्रसाद पांडेय के घर से भैंस ले जाने की नियत से उनकी पशुशाला में प्रवेश किया किंतु सौभाग्य से उनकी पत्नी जाग गईं और शोर मचाने लगीं । तभी उनके बड़े पुत्र शिवप्रकाश पांडेय ने चोरों को ललकारते हुए घर से बाहर निकले तो चोरों ने उन पर पत्थर व ईंट फेंका और उसके बाद फायरिंग झोंक दी जिससे वह जान बचाने को ट्रैक्टर ट्रॉली की आड़ में छिप गए जिससे मौका पाकर चोर अपने वाहन से फरार हो गए। सुबह इसकी सुचना करौंदीकला थाने पर उनके छोटे पुत्र चंद्र प्रकाश पांडेय द्वारा देकर जान मॉल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

आश्चर्य की बात यह है कि उसी रात दसगरपारा गाँव में हुकूमराज पुत्र माता प्रसाद गौतम की भैंस भी चोरी हो गई जिसकी सुचना करौंदीकला थाने पर दी गई है। 

क्षेत्रीय लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि सम्भव है चोर केकरचौर से असफल होने के बाद दशगरपारा में जाकर चोरी किए हों। सच्चाई जो भी हो लेकिन सशस्त्र चोर जिस तरह कार्य कर रहे हैं,यह प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी को उजागर करने वाली घटनाएं हैं। अब देखना है कि इन लोगों का मुकदमा दर्ज कर करौंदीकला पुलिस कोई कार्यवाही करती है या नहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट