16दिसंबर को आर एल एस विद्यालय में होगा वैदिक परीक्षा का आयोजन

गिरीश उपाध्याय की रिपोर्ट 

शहाबुद्दीनपुर,सुल्तानपुर । जनपद सुल्तानपुर जिले के विकासखंड करौदी कला में स्थित आर एल यस कॉन्वेंट स्कूल, शहाबुद्दीनपुर बांगर कला में रामायण महाभारत पर आधारित, वैदिक परीक्षा,विश्व हिंदू परिषद प्रखंड करौदी कला के सौजन्य से दिनांक 31/ 12/ 2024 दिन सोमवार को समय 9:30 बजे आयोजित होना है ।

जिसकी सूचना विद्यालय प्रबंध निदेशक श्री सुनील सिंह जी के द्वारा उपलब्ध हुई है। सुनील सिंह जी ने बताया कि इसका उद्देश्य आज की पीढ़ी को प्राचीन सभ्यता एवं जीवन में उसके उपयोग के प्रति जागरूक करना है जिससे ज्ञान की परंपरा आधुनिक चकाचौंध में लुप्त न होने पाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट