
सोशल मीडिया पर चल रही लूट की घटना को एसडीओपी नरसिंहगढ़ ने बताया असत्य निराधार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 26, 2024
- 228 views
नरसिंहगढ़, राजगढ़ । सोशल मीडिया पर चल रही खबर जिसमें राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के पास तीज बड़ली नेशनल हाईवे पर सुरेश गांव शिवपुरा व्यक्ति के साथ 280000 की लूट की घटना, घटना को अज्ञात व्यक्तियों ने दिया अंजाम इसके संबंध में एसडीओपी नरसिंहगढ़ उपेंद्र सिंह भाटी का बयान आया है उनका कहना है कि इस खबर की तस्दीक कर ली गई है। ऐसी कोई घटना लूटपाट की नहीं हुई है यह घटना असत्य और निराधार पाई गई है। मामला यहां है कि नरसिंहगढ़ कुरावर थाने के बीच में तीज बड़ली मंदिर से करीब 200 मीटर दूर एक व्यक्ति हैं शिवपुर धाकड़ गांव के सुरेश पिता शिवलाल धाकड़ इन्होंने यह कहा कि इस स्थान पर इनके दो लाख 80 हजार किसी ने मोटरसाइकिल से निकाल लिए इनको बेहोश कर दिया इनके साथ मारपीट करके पैसे लेकर चला गया। हमने इस बात की तस्दीक करी है इनसे डिटेल बयान लिया है। मामला केवल इतना है उनको बहुत ज्यादा सट्टा जुआ खेलने की आदत है इन्होंने कई लोगों से लाखों रुपए कर्ज ले रखा है। एक व्यक्ति के कर्ज चुकाने का दबाव इनके सिर पर था यह उसको कर्ज चुकाने में आनाकानी कर रहे थे। तो कर्ज ना देना पड़े इसलिए उन्होंने यहां बहाना बनाया। इस संबंध में प्रॉपर इंक्वारी हुई है ओर डिटेल ऑन रिकॉर्ड लेके जो गलत सूचना दी गई है पुलिस को इस संबंध में जो जरूरी कार्रवाई है वो हम करेंगे।
रिपोर्टर