
कल नगर तलेन रहेगा बंद सर्व हिंदू समाज ने किया आह्वान
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 18, 2024
- 1263 views
तलेन । मंगलवार को नगर तलेन बंद रखने का सर्व हिंदू समाज द्वारा आव्हान किया गया है। नगर में प्रशासन द्वारा रोहिंग्या मल मुस्लिम समाज पर उचित कार्रवाई नहीं किए जाने की विरोध में नगर तलेन बंद रखकर एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हिंदू समाज का इस मामले को लेकर कहना है कि हिंदू समाज द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों ( मल मुसलमानों) के द्वारा कस्बा तलेन में गैर कानूनी कृत्य करने के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया गया था इसमें पांच दिवस के अंतर्गत उचित कार्रवाई न होने पर हिंदू समाज नगर बंद रखेगा ऐसा अवगत करा गया था किंतु आज दिनांक तक प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई संतुष्टि दायक नहीं है
उसी को लेकर सर्व हिंदू समाज नगर तलेन द्वारा मंगलवार को बंद आह्वान किया गया है।
रिपोर्टर