
भदोही मोड़ के समीप ट्रेन से कटकर युवक की गई जान
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Mar 27, 2024
- 177 views
भदोही।। भदोही मोड़ के समीप एक युवक की ट्रेन से कटकर गई जान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कुछ देर पहले एक युवक सौच के लिए रेलवे के उस प।र गया और वापस नहीं आया
कुछ लोगों को शंका हुई तो रेलवे के तरफ गए और देखा तो युवक मरा पड़ा है वहीं से उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक की पहचान नहीं हो पाई है वह कौन था कहां का रहने वाला था लेकिन प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि युवक की आयु लगभग 40 से 45 वर्ष का था
रिपोर्टर