स्कूटी चालक की मौत पांच दिन पहले हुई थी शादी


 रोहतास। जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के मौना मदरसा के समीप तेज रफ्तार  बालू लदे हाइवा के चकमा से बाइक और स्कूटी की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी राम दारोगा तिवारी के 22 वर्षीय पुत्र दीपक तिवारी उर्फ दीपू बताया जाता है। दीपक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। विगत 5 जून को जिसकी शादी हुई थी। वहीं, स्कूटी पर सवार दीपक का 10 वर्षीय भगिना था, जो सुरक्षित है। जबकि बाइक चालक नासरीगंज थाना क्षेत्र के पडुरी गांव निवासी लक्ष्मण साह का करीब 28 वर्षीय पुत्र टिंसु कुमार बताया जाता है। उसका पैर टूट गया है। उसे बनारस रेफर किया गया है।दीपू पिपरडीह गांव अपने मौसी को पहुंचाने आया था। मौसी को पहुंचाकर वह वापस अपने भगिना के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।  

            ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक की शादी काराकाट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी अनिल पांडेय की पुत्री खुशी कुमारी के साथ पांच जून को हुई थी। घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट