
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव डायलसीस यूनिट में बेड बढ़ाने का किया अनुरोध
- श्याम नारायण मौर्य, संवाददाता आजमगढ़
- Dec 29, 2023
- 185 views
आजमगढ़ ।। भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने श्री ब्रजेश पाठक जी उपमुख्यमंत्रीउत्तर प्रदेश सरकार /कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य व परिवार कल्याण से लखनऊ में मिलकर आजमगढ़ सदर हॉस्पिटल में डायलसिस यूनिट मे बेड की संख्या बढ़ाने, वहां की स्थिति में और सुधार लाने 24 घंटे पोस्टमार्टम की सुविधा करने,100 बेड अस्पताल तरवा व 100 बेड अस्पताल लालगंज व अतरौलिया में डॉक्टर्स व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने सहित वहाँ की स्थिति में और सुधार लाने के लिए अनुरोध किया जिसे तत्काल माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कॉल कर सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया साथ ही जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की आजमगढ़ व लालगंज में स्वास्थ्य सुविधाए पहले से बहुत अच्छी हुई हैँ, आगे मरीजों को और अच्छी व्यवस्था मिल सके इसके लिए उपमुख्यमंत्री जी से मिलकर मांग किया गया हैँ तथा पीजीआई चक्रपानपुर में प्रस्तावित नए ट्रामा सेंटर व क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए उपमुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया ।
रिपोर्टर