ताखेश्वर धाम में प्रत्येक सोमवार उमड़ती है भीड़ कटते हैं कष्ट

तलेन ।। नगर स्थित इकलेरा रोड पर ताखेश्वर धाम में प्रत्येक सोमवार भव्य आरती के पश्चात लगती है धाम जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं इसमें महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान इंदौर भोपाल उज्जैन जाने कहां-कहां से श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्री ताखाजी महाराज के दरबार में श्रद्धालुओं के दुख कष्ट रोग करते हैं जिसमें कहीं लकवा पीड़ितों को आराम हुआ तो कहीं दिल के छेद वाले को वहीं ताखेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं कि तादाद भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट