
विद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Nov 26, 2022
- 361 views
राजेश चौबे की रिपोट
सुइथाकला ।। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के सारी जहाँगीर पट्टी गाँव स्थित शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बड़े ही उल्लासपूर्वक संविधान दिवस मनाया गया|इस अवसर पर छठें कालांश के बाद एक सभा आयोजित की गई|जिसकी शुरूआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश दूबे द्वारा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और केक काटकर किया गया|कक्षा 8की छात्रा गुडलक तिवारी और अंशिका ने जहाँ सरोजिनी नायडू और भीमराव अम्बेडकर के कृतित्व पर प्रकाश डाला वहीं उसी कक्षा के अंकुश राज ने संविधान की उद्देशिका पढ़कर सभी को सुनाया|छात्र शिवम ने अपने गीत के माध्यम से बच्चों में संविधान के प्रति निष्ठा पैदा करने का प्रयास किया|विद्यालय के प्रबन्धक वंश गोपाल त्रिपाठी ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की|तत्पश्चात बच्चों के बीच मिष्ठान और केक वितरित किया गया|इस दौरान श्रीनारायण त्रिपाठी,हरी प्रकाश शुक्ल,नन्हे लाल पाण्डेय,रामसजीवन मौर्य समेत अन्य शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे|संचालन शिक्षक राजेश चौबे ने किया|
रिपोर्टर