
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन तीन अगस्त को
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jul 11, 2022
- 394 views
जौनपुर ।। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा डिप्लोमा इंजीनियर संघ के मंडल अध्यक्ष ई. बेचन मिश्र की अध्यक्षता में कृषि भवन के सभागार में संपन्न हुयी,जिसमें जनपद जौनपुर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष, मंत्री एवं उनके प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में उपस्थित जनपदीय पदाधिकारियों द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इं हरिकिशोर तिवारी जी से दूरभाष पर वार्ता के बाद सर्वसम्मति से जनपदीय अधिवेशन हेतु 03 अगस्त 2022 की तिथि तथा कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह कार्यक्रम स्थल तय किया गया। जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने द्विवार्षिक जनपदीय चुनाव/अधिवेशन के संदर्भ में उपस्थित समस्त संवर्गों के पदाधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया। संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ प्रदीप सिंह ने वर्तमान सरकार द्वारा कर्मचारियों के जीपीएफ ब्याज दरों में अभूतपूर्व कटौती, जनवरी माह से 3% रुका हुआ महंगाई भत्ता, पुरानी पेंशन की बहाली, करोना काल का बकाया डेढ़ वर्ष का डीए एरियर, मुख्य सचिव महोदय के आदेश के बाद भी उच्चाधिकारियों द्वारा संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता न करना सहित विभिन्न कर्मचारी हित के मुद्दों पर समस्त संगठनों से पूरे उत्साह एवं समर्थन के साथ अपनी जायज एवं नैतिक मांगों को पूर्ण कराने हेतु अधिवेशन में सहभागिता करने की अपील किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे इं बेचन मिश्र ने उपस्थित पदाधिकारियों को जनपद की सक्रिय एवं सशक्त कार्यकारिणी के गठन हेतु पूरी निष्ठा एवं अनुशासन के साथ द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी। सर्वसम्मति से कृषि विभाग के पदाधिकारी शरद पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर कर्मचारी जागरण अभियान चलाने की बात तय की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से जिला संप्रेक्षक सभाजीत यादव, कोषागार संघ के अध्यक्ष दयाराम गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष डॉ फूलचंद कनौजिया, प्रांतीय संयुक्त मंत्री रामकृष्ण पाल, राजकीय होम्योपैथिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष अश्वनी जायसवाल, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के सकल नारायण पटेल, उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव आदि ने अपने विचार रखे। बैठक में सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज बहादुर, जिला मंत्री केसरी प्रसाद, ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौरसिया,देवेश यादव आईटीआई, रामकृपाल, सूरजमल, रोहित,इंदल कुमार यादव, चंद्रेश कुमार, पुष्पेंद्र,राजू यादव, राजेश कुमार राय, दिनेश यादव अरुण कुमार यादव, पी यन यस यादव्, रामलाल पाल, अजय राजभर, अजय मौर्या, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्र शेखर सिंह जिला मंत्री के द्वारा किया गया।
रिपोर्टर