
चुनाव को लेकर बरसठी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jan 13, 2022
- 428 views
बरसठी,जौनपुर ।। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बरसठी में थाना अध्यक्ष राम सरीख गौतम ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया इस दौरान उन्होंने लोगों को शांति पूर्ण रुप से व सुरक्षित तरीके से मतदान करने का भी आह्वान किया ।
विदित हो कि उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही पुलिस भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद हो गई है जिसके अंतर्गत बरसठी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया इस फ्लैग मार्च में बरसठी क्षेत्र के लोगों को शांति पूर्ण रुप से मतदान करने तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करने का भी आवाहन किया गया बरसठी थाने में इतनी भारी संख्या में पुलिस जवानों के फ्लैग मार्च किये जाने से कुछ पल के लिए तो लोग सकते में आ गए थे परंतु जैसे ही उन्हें पता चला कि यह रूट मार्च सिर्फ शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए जनसंदेश हेतु निकाला गया है तो लोगों ने राहत की सांस ली ।
रिपोर्टर