
डॉक्टर द्वारा जिला में पहली बार अपने गांव वासियों केे स्वास्थ्य रक्षा हेतू योग शिविर
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 26, 2021
- 598 views
छापीहेड़ा ।। भारत में आज एलोपैथी,होम्योपैथी चिकित्सा के बहुत से लोग योग आयुर्वेद को नीचा दिखाने में लगे है, जबकि वास्तविकता को देखते हुए उनके डॉक्टर खुद योग आयुर्वेद कर अपने वह अपने परिवार को स्वस्थ रखते हैं बाहर लोगों को एक बीमारी कंट्रोल करने अनेक बीमारी दहेज में देने वाली ड्रक्स देते इसी हावभाव को समझते डॉक्टर बालचंद जी दांगी ने अपने परिवार गांव की रक्षा योग आयुर्वेद से करवाने का मकसद लेकर योग शिविर करवाने जा रहे हैं । अपने गॉव की जन्मभूमि से प्यार करने के कारण जो नगर में रहते हुये भी गांव की चिंता करते हुए तीन दिवसीय योग शिविर लगवाने जा रहे हैं । योग शिविर 29 मई प्रातः 5:00 बजे से शुरू होगा जिसमें योग आयुर्वेद तथा श्रेष्ठ लोगों की वैदिक दिनचर्या पतंजलि जिला प्रचारक संतराम आर्य द्वारा सिखाई जाएगी। शिविर का समापन वायुमंडल शुद्ध करने ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने हेतु यज्ञ से होगा । आधुनिक डॉक्टर भी मानने लगे प्राचीन योग आयुर्वेद की ताकत ।सत्य सनातन वैदिक आर्ष संस्कृति के कारण दुनिया भारत को विश्व गुरु मानती थी आज कोरोनावायरस ने वही समय ला दिया है। आज पुनः विश्व, योग-आयुर्वेद की ओर निहार रहा है उक्त विचार पतंजलि के जिला योग प्रचारक संतराम आर्य ने रखें ।
रिपोर्टर