
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी एवं गिरीश नारायण मिश्र की प्रतिमा तोडी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 29, 2025
- 71 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू एरिया में स्थित इंदिरा गाँधी आश्रम के परिसर में लगे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व0 पं0 गिरीशनारायण मिश्र की प्रतिमा को बीते रात असामाजिक तत्त्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इंदिरा गाँधी आश्रम में रोहतास जिला कॉंग्रेस का कार्यालय भी है। इस घटना के बाद कॉंग्रेस के नेताओं तथा शहर के बुद्धिजीवियों में काफी आक्रोश है। घटना की सूचना पर पुलिस दल-बल के साथ पहुँचे सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने घटना की हर पहलू की जानकारी ली। उनके नेतृत्व में इस घटना की तकनीकी जाँच भी शुरू कर दी गयी है।
रिपोर्टर