पत्नी और उसके भाइयों ने पति को पीटा, हाथ में फ्रैक्चर

बंगालपुरा इलाके में घरेलू विवाद ने लिया उग्र रूप

भिवंडी। घरेलू विवाद के चलते भिवंडी के बंगालपुरा इलाके में एक युवक के साथ उसकी पत्नी और साले भाइयों ने जमकर मारपीट की। इस घटना में पति के हाथ में गंभीर चोट आई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित रेयान रियाज मुमीन निवासी बंगालपुरा, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 जुलाई को शाम करीब सवा चार बजे वह अपनी पत्नी से मिलने उसके मायके गया था। उसी दौरान कहासुनी के बाद पत्नी खुशबू और उसके भाई बिलाल ने विवाद करना शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी, उसके भाई बिलाल और मां नजमा ने मिलकर रेयान पर हमला कर दिया। आरोप के अनुसार, पत्नी खुशबू ने पहले झगड़ा किया और फिर हाथ पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। उसके भाई बिलाल ने डंडे से वार कर रेयान के हाथ में गंभीर फ्रैक्चर कर दिया। वहीं मां नजमा ने भी मारपीट में साथ दिया। इसके अलावा उनके रिश्तेदार अनम फैयाज ने फोन कर धमकी दी कि "इसको देख लूंगा।" घटना की शिकायत मिलने के बाद भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में खुशबू, बिलाल, नजमा और अनम फैयाज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सोमनाथ लांडगे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट