डीएम की अध्यक्षता में आरटीपीएस की समीक्षा बैठक संपन्न


रोहतास ।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ताओं एवं सभी अंचलाधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों के साथ राजस्व कार्यों एवं आरटीपीएस की समीक्षा बैठक की गयी,जिसमें निम्न निदेश दिया गया-

दाखिल खारिज के 75 दिन से अधिक लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देकर निष्पादन कराने का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में सासाराम, शिवसागर, करगहर एवं दिनारा अंचलों में दाखिल खारिज के 100 से अधिक लंबित मामलों को एक सप्ताह में निष्पादित करने का निदेश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा अभियान बसेरा -2 के अन्तर्गत निष्पादन प्रतिशत कम रहने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सासाराम,बिक्रमगंज तथा डिहरी को इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया। तिलौथू एवं नौहट्टा अंचल जिनका निष्पादन 50 प्रतिशत से कम है, उनको विशेष ध्यान देकर निष्पादन कराना सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया ।आरटीपीएस के अन्तर्गत कोई भी प्रमाण पत्र निर्गत करने से पूर्व सभी दस्तावेजों का प्रिंट निकालकर कर्मचारी उसका सत्यापन करते हुए अग्रसारित करेंगे एवं उसके बाद राजस्व अधिकारी विधिवत जाँच करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट