
शाहगंज में सेवाभाव से गरीबों को अन्नदान
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 22, 2020
- 487 views
शाहगंज से राजेश चौबे की रिपोर्ट
नर सेवा ही नारायण सेवा है -तहसीलदार
शाहगंज ।। कोरोना महामारी को देखते हुए मंगलवार को माईसेम सीमेंट कम्पनी के द्वारा अन्नम योजना के अन्तर्गत1रु प्रति बोरी के हिसाब से बिलारमऊ, शाहगंज स्थित गोदाम में गरीबों को खाद्यान्न वितरित किया गया।खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ तहसीलदार शाहगंज श्री अभषेक राय के द्वारा किया गया। उन्होंने इस दौरान लोगों को उद्वोधित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।इससे बढ़कर और कोई दूसरा पवित्र कार्य नहीं है।इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों को खाद्यान्न का वितरण किया गया। हर पैकेट में 5 किलो आंटा, 2 किलो चावल, 2 किलो दाल, चीनी, तेल, साबुन, चाय पत्ती इत्यादि सामान के 10 किलो का पैकेट दिया गया। कंपनी इस तरह के छोटे छोटे कार्यक्रम के माध्यम से पूरे जौनपुर जिले में जरूरत मंद लोगों को अन्न का वितरण करेगी। कंपनी से एरिया इंचार्ज श्री राहुल अग्रवाल और डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अतुल वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में सी एंड एफ श्री संतोष चौबे और डीलर श्री राम नारायण पांडेय, श्री विंध्याचल सिंह, पप्पू खान और श्री जय प्रकाश गुप्ता और कंपनी के रमशा ज़ैर, अनुपम और संजय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर