
शौचालय निर्माण को लेकर विवाद
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jun 12, 2018
- 529 views
सुल्तानपुर(करौदी कलॉ):-करौदी कलॉ थाना क्षेत्र के दशगरपारा मड़ईयॉ गाँव के निवासी जयप्रकाश सिंह अपने घर के पीछे शौचालय गृह का निर्माण करवा रहे थे और उनके पड़ोसी राज नाथ सिंह (बासी)पुत्र राममूरत सिंह50वर्ष ने शौचालय के दीवार को ढहा दिया और फिर अपने पुत्रों के साथ मारपीट की।मारपीट के दौरान जयप्रकाश सिंह करौदी कलॉ थाने में जाकर विपक्षियों के खिलाफ नाम जद रिपोर्ट लिखवाया।जिसमें विपक्षी राज नाथ सिंह पुत्र राममूरत सिंह,50वर्ष सौरभ सिंह पुत्र राज नाथ सिंह22वर्ष, जयस सिंह पुत्र राज नाथ सिंह28वर्ष ,राजन सिंहपुत्र राजेंद्र प्रसाद सिंह24वर्ष के नाथ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।करौदी कलॉ थानाध्यक्ष ने कहा है कि विपक्षियों केखिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी।जबकि विपक्षी का कहना है कि शौचालय गृह का निर्माण हमारे जमीन में करवा रहे हैं।
रिपोर्टर