नहर-नदियों में न उतरें, जानमाल का खतरा: डेहरी एसडीएम की अपील


रोहतास। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में जलभराव बढ़ गया है, जिसका असर नहरों और नदियों के जलस्तर पर साफ दिख रहा है। डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और नहरों-नदियों में उतरने से मना किया है।


एसडीएम ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा के कारण जिले की नदियों और नहरों का जलस्तर काफी बढ़ चुका है और तेज धारा किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि लोग नदियों और नहरों में नहाने, तैराकी करने या किसी अन्य कार्य के लिए न उतरें। बच्चों पर खास निगरानी रखने की अपील की गई है।


उन्होंने विशेष रूप से सोन टीला क्षेत्र में जाने से परहेज करने को कहा है क्योंकि वहां जलस्तर और तेज धारा का खतरा सबसे ज्यादा है।


"लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जलस्तर अभी और बढ़ने की संभावना है। कृपया सभी लोग सतर्क रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें,"** एसडीएम ने कहा।


प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी या आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन को सूचित करें।


---

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट