
मारपीट के आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 15, 2025
- 43 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- शनिवार यानि तारीख 13.6.25 को ग्राम सावथ में आपसी लड़ाई झगड़ा तथा मारपीट कर विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में कुल आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें सरफराज अली पिता स्वर्गीय सुभान अली, आबिद अली पिता स्वर्गीय सुभान अली, फरीद अली पिता साबित अली, और दिशा अली पिता आबिद अली अब्दुल कलाम पिता अकबर अली, अकबर अली पिता निजामुद्दीन, सभी ग्राम स्वास्थ थाना दुर्गावती तथा असलम सलमानी पिता समीर सलमानी ग्राम दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश को पुलिस गिरफ्तार कर लिया और अग्रिम कार्रवाई हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी महोदय मोहनिया के पास भेजा दिया गया सभी से 170 B N S के तहत एक लाख का बॉन्ड से प्रतिबंधित भी किया गया।
रिपोर्टर