पिकअप की चपेट में आने से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट

कैमूर--  चैनपुर थाना क्षेत्र के डूमरकोंन के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने एक मजदूर को मारा धक्का इलाज के दौरान हुई मौत।भाजपा विधायक भरत बिन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चैनपुर थाना अंतर्गत एक पिकअप वाहन ने एक मजदूर को धक्का मार दिया जिसका इलाज उप स्वास्थ्य केंद्र में किया गया बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर जा रहा था तभी बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चैनपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान सदानंद राय पिता दुखारन राय गांव लक्ष्मणपुर पोस्ट हटा के रहने वाले हैं जिनका शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु के लिए सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। इधर परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहरा मच गया। भभुआ विधानसभा के भाजपा विधायक भरत बिन्द जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में जल्द से जल्द मृतक के परिवार वाले को मुआवजा की राशि दिलाई जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट