नोखा में नहर से अज्ञात युवक का शव बरामद,


रोहतास।जिले के नोखा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खराड़ी रेलवे गुमटी के पास नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ देखा गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।


पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकलवाया और जांच शुरू कर दी। युवक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत कुछ ही घंटों पहले हुई होगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत हादसे में हुई है या किसी साजिश का नतीजा है।


मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पहचान के लिए सासाराम शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है। आम जनता से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति अगर इस युवक को पहचानता हो, तो अगले 72 घंटों के भीतर पुलिस को सूचना दें, ताकि मृतक के परिजनों को सूचित किया जा सके।


पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आसपास के इलाकों के थानों को भी शव की तस्वीरें भेजकर जानकारी साझा की गई है। घटना से क्षेत्र के लोगों में भय और आशंका का माहौल है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर यह युवक कौन था और नहर में उसकी मौत कैसे हुई।


पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट