भिवंडी में 1.95 लाख की बिजली चोरी पकड़ी गई, दो आरोपियों पर केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी में बिजली चोरी के मामलों पर टोरेंट पावर कंपनी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी अभियान के तहत सुरई गांव में करीब 1.95 लाख रुपये की बिजली चोरी का मामला सामने आया है। दो आरोपियों के खिलाफ शांतिनगर  पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी तालुका के सुरई गांव निवासी मथुरा सुकार्य पाटिल और परेश सुकन्या पाटिल ने आपसी मिलीभगत से टोरेंट पावर कंपनी के बिजली मीटर में छेड़छाड़ कर 6692 यूनिट बिजली का अवैध उपयोग किया। आरोप है कि दोनों ने बिजली मीटर से दो-कोर वाला काला केबल जोड़कर बाईपास कनेक्शन तैयार किया, जिससे बिजली की आपूर्ति बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे की जा रही थी।टोरेंट पावर की जांच टीम ने इस गड़बड़ी को पकड़ते हुए मामले की शिकायत अपने कार्यकारी कर्मचारी हनी राजेश वैद्य के माध्यम से पुलिस में की। जांच में सामने आया कि अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 तक की अवधि में यह अवैध उपयोग किया गया, जिसकी कुल कीमत 1,95,174 रुपये आंकी गई है।17 जुलाई को शांतिनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। शहर और ग्रामीण इलाकों में कंपनी की कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट