
भिवंडी में अनधिकृत बैनरों पर मनपा का शिकंजा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 18, 2025
- 69 views
आठ दिन में हटाए गए 182 बैनर
बिना अनुमति लगने वाले होर्डिंग्स पर दर्ज होगा मुकदमा
भिवंडी। भिवंडी महानगरपालिका ने शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए अनधिकृत बैनरों और होर्डिंग्स के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पिछले आठ दिनों में मनपा ने शहर के विभिन्न हिस्सों से कुल 182 अवैध बैनर हटाए हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह कार्रवाई स्थायी रूप से जारी रहेगी और भविष्य में बिना अनुमति लगाए गए पोस्टर या बैनर पर सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मनपा के परवाना विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि शहर के मुख्य चौराहों, फ्लाईओवरों, सार्वजनिक पार्कों और व्यस्त इलाकों में बेतरतीब तरीके से अवैध बैनर, होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इससे ना केवल शहर की सौंदर्य छवि खराब हो रही है, बल्कि यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।मनपा के अनुसार, इन अवैध प्रचार माध्यमों के कारण नगर निगम को राजस्व की भी हानि हो रही है। इसके साथ ही यह दृश्य प्रदूषण, अस्वच्छता और यातायात बाधा का कारण बन रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने महाराष्ट्र प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 और मनपा अधिनियम के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई का निर्णय लिया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह मुहिम आवश्यक बताई जा रही है। मनपा के विज्ञापन एवं लाइसेंसिंग विभाग के उपायुक्त बालकृष्ण क्षीरसागर ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना अनुमति किसी भी प्रकार का बैनर, होर्डिंग या पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर न लगाएं। इसके साथ ही उन्होंने शहरवासियों से यह भी आग्रह किया है कि यदि कहीं अनधिकृत बैनर दिखाई दे, तो उसकी जानकारी संबंधित संभागीय कार्यालय को दें ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके। मनपा की यह पहल शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
रिपोर्टर