जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर की मई महीना 2025 की आय व्यय पर बैठक

कैमूर-- दिनांक 19 जून 2025 समय 12:30 बजे दिन में जिलाअधिवक्ता संघ  भभुआ कैमूर के पुस्तकालय भवन में कार्यकारिणी की मई 2025 महीने का आय व्यय एवम मेडिकल के आवेदन पर बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे एवम  संचालन महासचिव मंटू पाण्डेय ने किया। बैठक में महासचिव मंटू  पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मई महीना सन 2025 के आय व्यय पर प्रकाश डाला गया एवं मेडिकल एड संबंधित जो भी आवेदन संघ में पड़े थे  इसका निष्पादन किया गया। बैठक में यह भी प्रस्ताव पास किया गया सिविल कोर्ट भभुआ कैमूर के पुराने कैंपस परिसर में एवं अनुमंडल कोर्ट परिसर भभुआ के कैंपस परिसर में जिन अधिवक्ताओं का शेड बना हुआ है वह टूट गया है या पानी छू रहा है उसका रिपेयरिंग कराया जाएगा और उसे पर नया काराकाट भी लगा दिया जाएगा। संघ भवन में ऊपर हाल पुस्तकालय भवन नीचे हाल एवं तीन तरफ दरवाजा पर सीसीटीवी  कैमरा भी लगाया जाएगा। ई-फाइलिंग जो केस जमानत आवेदन क्रिमिनल अपील क्रिमिनल रिवीजन मिसलेनियस टाइटल अपील वगैरा न्यायालय में  जो ई-कोर्ट के माध्यम से फाइल किया जाएगा उसके लिए संघ में दो नए लैपटॉप कंप्यूटर लगाया जाएगा। जिस कैंपस में अधिवक्ता गण बैठते हैं उसे कैंपस में जो कूड़ा का ढेर लगा हुआ है भभुआ नगर परिषद के द्वारा कूड़ा नहीं उठाए जाने पर संघ की कार्यकारी कमेटी ने खेद जताया है और नगर परिषद अध्यक्ष एवम नगर परिषद  भभुआ के पदाधिकारी से यह मांग किया जाता है की कूड़ा का  समय से उठाव कराने की मांग की गई। बैठक में उपाध्यक्ष अनिल कुमार दुर्गेश कुमार कोषाध्यक्ष अजीत कुमार संयुक्त सचिव निसार अंसारी विकास कुमार शर्मा अरविंद कुमार श्रीवास्तव सहायक सचिव सीताराम यादव मनोज कुमार मिश्रा ऑडिटर संगीता कुमारी शंभू कुमार कार्यकारी सदस्य मुन्नन तिवारी  विद्या कुमार पांडे अतुल कुमार तिवारी अभिषेक कुमार वाल्मीकि सिंह उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट