
करवंदिया पहाड़ी से गुम महिला का शव बरामद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 20, 2025
- 116 views
रोहतास। जिले के सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित करवंदिया पहाड़ी के स्टोन माइनिंग खदान में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। शव की पहचान तकिया निवासी रूबी कुमारी (उम्र 31 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 15 जून से लापता थीं। शव पानी में तैरता हुआ पाया गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार, रूबी 15 जून की सुबह शिव मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थीं, लेकिन उसके बाद लौटकर नहीं आईं। परिजनों द्वारा उसी दिन गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस तब से उनकी तलाश में जुटी थी।
बुधवार देर शाम स्थानीय ग्रामीणों ने खदान में एक महिला का शव तैरता हुआ देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की।
नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर इसमें हत्या की आशंका है। शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर