सोने चांदी के लूटेरों को पुलिस ने भेजा जेल


रोहतास। जिले के बिक्रमगंज सासाराम रोड स्थित एक आभूषण दुकान में बीते दिनों हुई बड़ी चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से चोरी गए सोने-चांदी के कीमती आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। इस सफलता को पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि बताया है।


गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि पासवान उर्फ रवि सरकार, पिता रमेश पासवान, निवासी गोसाई मोहल्ला, थाना बिक्रमगंज; सेराज खान उर्फ देवा, पिता इसरार खान, निवासी गुलजार मोहल्ला, थाना बिक्रमगंज; सिंकु पटेल, पिता लक्ष्मण सिंह, निवासी शिवाजी नगर, थाना बिक्रमगंज; मनीष दीक्षित उर्फ बिट्टू, पिता वीरेन्द्र दीक्षित, निवासी अकोड़ी, थाना बेलाव, जिला कैमूर; और धनजी कुमार, पिता स्वर्गीय विश्वनाथ प्रसाद, निवासी कृष्णा नगर, थाना बिक्रमगंज, जिला रोहतास के रूप में हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट