काव नदी में तीन बच्चे डूबे


रोहतास।जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत चितबिसाव गांव के पांच नाबालिग बच्चे वृहस्पतिवार को काव नदी में नहाने के क्रम में डुबने लगें जिसमें से दो बच्चे एक मनोज सिंह और दुसरा दिनेश यादव का पुत्र अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे, वहीं तीन बच्चे पानी की तेज धार में डुबने लगें ,बाहर निकले बच्चे के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और बच्चों को बचाने के लिए काफी प्रयास किए परन्तु बचाने में असफल रहें। सूचना पाते ही मौके पर अंचलाधिकारी निधि ज्योत्स्ना,अकोढ़ी गोला एवं राजपुर थाना की पुलिस दल बल सहित पहुंची जहां स्थानीय गोताखोर की मदद से शव की खोज बीन शुरू किया, काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तीनों शव को ढुंढ कर नदी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान बाघाखोह टोला निवासी रामाश्रय सिंह उर्फ पंजाबी सिंह यादव के 12 वर्षीय पुत्र विकास कुमार एवं 10 वर्षीय पुत्र शशि कुमार, चितबिसाव निवासी विनोद सिंह के 13 वर्ष के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई। शव निकलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ,उनकी चित्कार से गांव में गमगीन माहौल हो गया। मृतक अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के निवासी हैं लेकिन घटनास्थल राजपुर थाना क्षेत्र में पड़ता हैं राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पुरी कर ली गई हैं खबर लिखे जाने तक परिवार वाले शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की ज़िद पर अड़े रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट