डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक


रोहतास।पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ सत्यप्रकाश, शाहाबाद क्षेत्र, डिहरी ऑन- सोन के द्वारा पुलिस केंद्र डिहरी में शाहाबाद प्रमंडल के सभी पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। निरीक्षण एवं बैठक के दौरान जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, महत्वपूर्ण कांडों में स्पीडी ट्रायल की प्रगति, अवैध शस्त्र बरामदगी, आर्म्स एक्ट, हत्या व हत्या के प्रयास से जुड़े मामलों, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई, यातायात व्यवस्था नियंत्रण तथा संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही, जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ठोस रणनीतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्रदान किया गया I

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट