
भिवंडी में लूम व्यवसायी से जबरन हफ्ता वसूली की कोशिश, दो युवक गिरफ्तार, चार पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 17, 2025
- 174 views
"इलाके में धंधा करना है तो हर हफ्ते रुपये दो", धमकी देकर फरार हुए आरोपी
भिवंडी। भिवंडी के न्यू कनेरी, श्रीराम कंपाउंड क्षेत्र में एक लूम व्यवसायी से जबरन हफ्ता वसूलने की कोशिश का मामला सामने आया है। दो युवकों ने व्यवसायी को धमकाते हुए हर हफ्ते पैसे देने की मांग की और इंकार करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। भिवंडी शहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी दो लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंबई के रहने वाले खीरीश हिरजी करनिया का न्यु कनेरी क्षेत्र में लूम व्यवसाय है। 16 जुलाई की शाम लगभग 4 बजे, जब वह अपने व्यावसायिक परिसर के पास मौजूद थें, तभी सुरज कोसिनाथ आगाम (20) और सिध्दू उर्फ पेडवा राजेश राव (19), सॅडी उर्फ कालू और पव्या वहां पहुंचे और ‘हफ्ता’ मांगने लगे। जिसमें से दो युवकों ने व्यवसायी को धमकाते हुए कहा, "यह इलाका हमारा है। यहां व्यापार करना है तो हर हफ्ते रुपये देने होंगे। नहीं दिए तो तुम्हारा धंधा बंद करवा देंगे।" जब कननिया ने इसका विरोध किया, तो सुरज ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए दिनेश नामक टेंपों ड्राइवर के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और उसके जेब से 500 रूपये निकाल लिया और वहां से फरार हो गये।घटना के बाद लूम व्यवसायी ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शहर पुलिस ने इस मामले में गुनाह रजि. क्रमांक 727/2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(4),309(6),118(1),352,351(3),33(5) के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक चैताली जाधव कर रही है।
रिपोर्टर