
जिला स्कोर कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 12, 2025
- 25 views
रोहतास ।अध्यक्षस्कोर-सह-समहर्त्ता-सह-जिला निबंधक की अध्यक्षता में जिला स्कोर कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें रोहतास जिलान्तर्गत निबंधन कार्यालयों का कम्प्यूटरीकृत निबंधन व्यवस्था के अंतर्गत किये गये व्ययों की सम्पुष्टि एवं भुगतान हेतु लंबित विपत्रों के भुगतान की स्वीकृति प्रदानकी गयी। कम्प्यूटरीकृत निबंधन व्यवस्था के अंतर्गत नियमित व्ययों एवं जन सुविधा अंतर्गत किये गये व्ययों को रखा जाता है। आज की बैठक में निबंधन कार्यालयों एवं व्यवहार न्यायालयों में संचालित फैकिंग मशीन पर हुए व्यय के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। फैकिंग मशीन संबंधित कार्यालयों में संचालित हो जाने से आम जनता को विभिन्न कार्यों हेतु मुद्रांक क्रय करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड रहा है। इसी प्रकार अवर निबंधन कार्यालय बिक्रमगंज के नव-निर्मित भवन में आंतरिक साज-सज्जा का कार्य कराया गया है, जिससे कार्यालय के साथ-साथ आम जनता को भी सुविधा का लाभ प्राप्त हो रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न प्रस्तावों पर भी सहमति प्रदान की गयी है।
रिपोर्टर