प्रभारी मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि खाते में भेजी


रोहतास ।जयंत राज, माननीय मंत्री भवन कार्य विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री रोहतास की अध्यक्षता में समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में सामाजिक सुरक्षा के 3,34,883 पेंशनधारियों को डीबीटी के माध्यम से माह जून- 2025 की पेंशन राशि अंतरित की गयी। इस वृहद कार्यक्रम को वर्चुअल मोड में मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा सम्बोधित किया गया, जिसको टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, अथवा अन्य स्क्रीन के माध्यम से इस जिला के शत-प्रतिशत लाभुकों ने सुना व देखा। इस अवसर पर रोहतास जिले के सभी 3818 स्थलों पर प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी तथा कर्मी शत-प्रतिशत उपस्थित होकर कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं को सम्पन्न करवाया। रोहतास के आम जन में पेंशन की राशि 1100 रूपये बढ़ने पर काफी खुशी है।

डीआरडीए सभागार में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में मंत्री ने कहा कि हम जब भी क्षेत्र या कहीं भी कार्यक्रम में जाते थे, तो वृद्धजनों की माँग रहती थी कि वृद्धपेंशन राशि को बढ़ाई जाए। माननीय मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया और इसकी राशि को लगभग तीन गुणा करने का काम किया। इसको लेकर वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और अन्य पेंशनधारियों में खुशी है। बिहार एक ऐसा राज्य है, जिस राज्य में बीपीएल के साथ एपीएल के लोगों को भी राज्य योजना से वृद्धपेंशन का लाभ मिलता है।

जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की नीति 'न्याय के साथ विकास' पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है। सरकार की प्रतिबद्वता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, जिसका उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन करना है, जिनका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता और संबल देना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्वि हो एवं उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले। राज्य सरकार सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि सबका नैतिक कर्तव्य भी है। इसी क्रम में सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून, 2025 से 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और आज राज्य के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है। इसका लाभ जिले के 3 लाख 34 हजार 843 पेंशनधारियों को होगा। जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर सभी पेंशनधारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उम्मीद है कि इससे सभी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा।


*उल्लेखनीय है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत रोहतास जिला में कुल 3 लाख 34 हजार 843 लाभार्थियों को कुल 36 करोड़ 83 लाख 71 हजार 300 रुपये भुगतान किया गया,जिसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 159802 लाभार्थियों को कुल 175782200 रुपये, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना के तहत 30356 लाभार्थियों को 33391600 रुपये, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 37901लाभार्थियों को 41691100 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 2858 लाभार्थियों को 3143800 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 12692 लाभार्थियों को 13961200 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 91274 लाभार्थियों को 100401400 रुपये डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट