
फर्जी डॉक्टर ने वीडियो कॉल से कराई डिलीवरी हुई मौत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 11, 2025
- 5 views
अस्पताल सील, आरोपी फरार
रोहतास।जिला के काराकाट के जयश्री गांव निवासी विनोद प्रसाद की पत्नी संगीता देवी (उम्र 26 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काराकाट ले जाया गया। वहीं से आशा कार्यकर्ता ने उसे पास के जनता हॉस्पिटल ,गोरारी में भर्ती कराया।
वीडियो कॉल पर हुआ ऑपरेशन, डॉक्टर मौके पर नहीं था
परिजनों का आरोप है कि जनता हॉस्पिटल, गोरारी में मौजूद कथित डॉक्टर राजदेव कुमार सिंह ने खुद मौजूद न रहकर किसी अन्य व्यक्ति से वीडियो कॉल पर जुड़कर ऑपरेशन कराया। इस दौरान संगीता देवी की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
बच्चा सुरक्षित, परिवार सदमे में
जहां एक ओर नवजात पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है, वहीं मां की मौत के बाद घर में मातम पसरा है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और गैर-कानूनी इलाज का गंभीर आरोप लगाया है।
अस्पताल स्टाफ और डॉक्टर फरार
महिला की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ने पर क्लिनिक स्टाफ और आरोपी डॉक्टर फरार हो गए।
सिविल सर्जन ने की सख्त कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन के आदेश पर अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। आरोपी डॉक्टर और आशा कार्यकर्ता के खिलाफ भी जांच और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रिपोर्टर