
टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल राकेश समेत तीन गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 11, 2025
- 4 views
रोहतास ।जिले के टॉप टेन में शामिल एक अपराधी समेत दो अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। एसपी ने गिरफ्तारी में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। डेहरी स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार की शाम आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रौशन कुमार ने कहा कि जिले के टॉप टेन में शामिल अपराधी राकेश सिंह उर्फ राकेश राय सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैंसही गांव का निवासी है।
एसपी ने बताया कि 10 दिसंबर 2024 को भैंसही में भूमि विवाद के कारण गिरफ्तार राकेश सिंह उर्फ राकेश राय के द्वारा भैंसही निवासी कमलेश राय को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। घटना के बाद राकेश सिंह फरार हो गए थे। बताया कि राकेश सिंह एक कुख्यात अपराधकर्मी है, इनके विरूद्ध हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी एवं पुलिस पर हमला के एक दर्जन से अधिक कांड दर्ज है। राकेश को जिले के टॉप-10 अपराधकर्मियों में शामिल किया गया था। पुलिस की गठित टीम ने गुप्त सूचना पर सासाराम जेल के समीप से राकेश सिंह को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात राकेश पर सासाराम मुफ्फसिल थाना में 6, अकोढ़ी गोला थाना में एक, सासाराम नगर थाना में एक एवं नोखा थाना में एक मामले दर्ज हैं।
वहीं अन्य एक मामले में अकोढ़ी गोला के महेश सिंह एवं दीनानाथ पासवान को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि बीते 7 जुलाई को अकोढ़ीगोला थानाक्षेत्र के दयाल फॉर्म के पास भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी की घटना घटी थी। घटना में महेश सिंह एवं अन्य व्यक्तियों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीती रात सुपा बिघा गांव में छापेमारी कर नामजद अभियुक्त महेश सिंह एवं दीनानाथ पासवान को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि दयाल फॉर्म के करीब 250 बीघा जमीन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था।
रिपोर्टर