
नरसिंहगढ़ में मुख्यमंत्री के आगमन के तैयारियों की समीक्षा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 07, 2025
- 163 views
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) टेटवाल, पंवार एवं विधायक शर्मा की मौजूदगी में कार्यक्रम की गरिमामय एवं सुव्यवस्थित बनाने के दिए गए निर्देश
राजगढ़ । कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार एवं नरसिंहगढ़ विधायक श्री मोहन शर्मा के साथ 12 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित भ्रमण के तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमित तौलानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी, अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी श्री सुशील कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
समीक्षा के दौरान बरसात के मौसम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थलों पर आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, विभागों के स्टॉल, हेलीपेड व्यवस्था, रोड शो के दौरान मार्ग व्यवस्था, बिजली के तारों को सुरक्षित करना, कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, पेयजल, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिग्रेड आदि व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया। समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सभी आवश्यक इंतजाम यथासमय सुनिश्चित किए जाएं। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों की जिम्मेदारी निर्वहन करें।
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक नरसिंहगढ़ में आयोजित हुई
कलेक्टर द्वारा समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक भी नरसिंहगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में ई-ऑफिस एवं सी.एम. हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के समय पर लक्ष्य पूर्ति के भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
जिन कर्मचारियों की ई-केवायसी नहीं उनका रूकेगा वेतन
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोषालय में जिन कर्मचारियों की ई-केवायसी नहीं कराई गई है, उनकी ई-केवायसी नहीं होने तक वेतन भुगतान रोका जाए।
रिपोर्टर