रोहतास डीएम ने उगहनी में जीविका भवन का किया उद्घाटन


रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड अंतर्गत उगहनी में महात्मा गांधी नरेगा योजना से निर्मित जीविका भवन का उद्घाटन किया। उदघाटन के साथ ही उक्त भवन को जीविका दीदियों को हैंडओवर कर दिया गया। जिसमें जीविका दीदियों का पंचायत से संबंधित हरेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। डीएम ने बताया कि जीविका ग्राम संगठन भवन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों और उनके संघों को एक सशक्त और स्थायी मंच प्रदान करना है। इसका उपयोग विभिन्न सामुदायिक गतिविधियों और विकास कार्यक्रमों के संचालन के लिए किया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट