
भिवंडी में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ रिक्शा चालकों का उग्र प्रदर्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 01, 2025
- 73 views
महासंघ ने दी अनिश्चितकालीन बंद की चेतावनी
भिवंडी। भिवंडी शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा रिक्शा चालकों पर की जा रही अत्यधिक कार्रवाई और जुर्माने के खिलाफ मंगलवार को रिक्शा चालकों ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया। भिवंडी रिक्शा चालक महासंघ के नेतृत्व में सैकड़ों रिक्शा चालकों और मालिकों ने प्रांत कार्यालय के बाहर जोरदार आंदोलन किया और ट्रैफिक पुलिस की ‘अन्यायपूर्ण’ कार्रवाई को तुरंत रोकने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कामरेड विजय कांबले, बालासाहेब ओव्हाल, गिरीश झवेरी, खालिद शेख, मो. अयूब खान, वसीम शेख, मकसूद अंसारी, अख्तर शेख, इमरान शेख, मेहबूब शेख, महात्मा म्हस्के और इदरीस शेख ने किया। इस मौके पर सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा भी मौजूद रहे।
उन्होंने रिक्शा चालकों का समर्थन करते हुए कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द ही परिवहन मंत्री से मुलाकात कर ट्रैफिक पुलिस की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की जाएगी। महासंघ के कामरेड विजय कांबले ने कहा कि भिवंडी में करीब 40,000 रिक्शा चालक अपनी रोजी-रोटी रिक्शा चलाकर ही कमाते हैं। इनमें से कई शिक्षित बेरोजगार हैं जो मजबूरी में यह काम कर रहे हैं। लेकिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना वजह की जा रही कार्रवाई से रिक्शा चालकों की आजीविका खतरे में पड़ गई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पुलिस की ज्यादती नहीं रुकी, तो शहर में अनिश्चितकालीन रिक्शा बंद किया जाएगा, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।
प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक पुलिस की अनुचित कार्रवाई रोकने, वैध दस्तावेज वाले रिक्शा चालकों को परेशान न करने, उचित रिक्शा स्टॉप की व्यवस्था करने, निजी और ओवरलोडिंग करने वाली एसटी तथा मनपा बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जायेगा।
रिपोर्टर