फर्जी लड़की से शादी करवाने वाले को हुई जेल

रोहतास।दूसरे राज्य के लड़कों का फर्जी लड़की से शादी करवा कर पैसे की ठगी करने से संबंधित सासाराम नगर थाना कांड संख्या 448/25 दिनांक 10.06.25 धारा 338/336(3)/318(4)/303(2)/340(2)/3(5) के प्राo अभिo बंटी कुमार उर्फ दिलीप गोयल पिता स्वo अशोक गोयल मोहल्ला फतेचंद कॉलोनी थाना सबलगढ़ जिला मुरैना मध्यप्रदेश वर्तमान ग्राम बभनोल थाना दावथ जिला रोहतास को दावथ से गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई की जा रही है l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट