भिवंडी से 12 वर्षीय युवक रहस्यमयी हालात में लापता

भिवंडी। शहर के चौहान कालोनी इलाके से एक 12 वर्षीय युवक के रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने शांति नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अपहरण की आशंका जताई गई है। शिकायत के अनुसार, मुस्ताक रूस्तम अंसारी जो चौहान कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने अपने बेटे निसार मुस्त्ताक अंसारी के अचानक लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि निसार 28 जून शाम करीब 6:30 बजे अपने घर से निकला था, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों का कहना है कि निसार बिना किसी को कुछ बताए घर से निकला और फिर लौटकर नहीं आया। उसकी खोजबीन के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस घटना से घर में तनाव का माहौल है। फरियादी के अनुसार, यदि निसार खुद से नहीं गया है तो हो सकता है कि किसी ने उसे बहला-फुसलाकर या जबरन अगवा कर लिया हो। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा  137(2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक घोडके कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट