1.38 लाख की बिजली चोरी

भिवंडी। शहर के नागांव पटेल कंपाउंड क्षेत्र में टोरेंट पावर कंपनी को लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में आदम ईस्माल जावलेकर नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अनिकेत कडु मेहरे ने शिकायत दर्ज कराई है कि निजामपुर चौथा, पटेल कंपाउंड के रहने वाले आदम जावलेकर ने अपने आर्थिक फायदा हेतु कंपनी के फ्यूज सेक्शन पिलर से अवैध कनेक्शन कर 5976 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,38,982.68 रूपये की बिजली चोरी की। पुलिस ने इस मामले में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट