शेयर निवेश के नाम पर 25 करोड़ की ठगी 6 पर मामला दर्ज

भिवंडी। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक नागरिक से करोड़ों रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में भिवंडी शहर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता जितेंद्र मोहनलाल भंडारी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने एनएसई कंपनी में 2,50,000 निवेश किया था। यह निवेश जीटो एजुकेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन के माध्यम से किया गया था। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी निशाकुमारी, सतीश कुमार (संचालक – एटम कैपिटल प्रा. लि.), क्रीश व्होरा (सुप्रीमस एंजल कंपनी), मनीष सोनी, एटम कैपिटल प्रा. लि. और जीटो एजुकेशन संस्था ने मिलकर निवेश के नाम पर रकम ली थी। परंतु जब शिकायतकर्ता ने निवेश के बदले रिटर्न मांगा तो उन्हें लगातार टालने की कोशिश की गई और आखिरकार पैसे भी वापस नहीं किए गए। पीड़ित ने बताया कि इन आरोपियों ने उन्हें 39,50,00,000 का फर्जी शेयर रसीद और ₹1,30,000 का एनएसई के नाम पर निवेश का झांसा देकर कुल 25,00,00,000 की ठगी की। इसके अलावा, निवेश से संबंधित किसी भी तरह का लेखी या वैध दस्तावेज भी नहीं दिया गया। यह मामला 19 दिसम्बर 2024 से आज तक  79 बाज़ार पेठ, पारनाका,पुलिस चौकी के सामने चल रहा । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(5),61(2) (अ) के तहत  दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जांच का ज़िम्मा पुलिस निरीक्षक धनंजय एम. देवडीकर के नेतृत्व में जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट