पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से लगा शिविर


*शिविर में 27 किसानों की फार्मर आईडी बनाई गई*


रामगढ़ कैमूर 


प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसौड़ा के पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से फार्मर आईडी बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कृषि समन्वय के रूप में जयप्रकाश सिंह एवं  कर्मचारी के रूप में रामवृक्ष कुमार उपस्थित रहे शिविर लगाकर 27 किसानों की फार्मर आईडी बनाई गई। प्रदीप मुखिया ने बताया कि आधार कार्ड की तरह ही, फार्मर आईडी किसानों की पहचान का डिजिटल माध्यम होगा. इसका उपयोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, और कृषि से संबंधित अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाएगा. इस पहचान पत्र में किसानों की भूमि, पशुधन, फसल की जानकारी, और अन्य डिटेल्स शामिल होंगे. यह फार्मर आईडी केवल सिसौड़ा पंचायत के सिसौड़ा मौजा के किसानों की बनाई गई। इस किसान आईडी का लाभ केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा कृषि एवं राज्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में मिलेगा साथ ही इस किसान आईडी के माध्यम से ही किसानों को खाद की उपलब्धता कराई जाएगी अर्थात प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो या कृषि विभाग से संबंधित कोई भी योजना या फिर बीज लेना हो या खाद लेना हो तमाम योजनाओं में इस आईडी की आवश्यकता होगी और  सूचना आने पर सभी मौजा के किसानों की आईडी भी बनाई जाएगी शिविर के दौरान ग्राम पंचायत सिसौड़ा के वर्तमान मुखिया प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सिसौड़ा के लोग पंचायत के मुखिया प्रदीप के कार्यो से काफी खुश थे , खुशी उनकी इस बात की थी कि किसी भी योजना की जानकारी मुखिया द्वारा पंचायत के लोगों के बीच निरन्तर पहुचाई जाती है। मुखिया प्रदीप ने बताया कि सिसौड़ा मौजा के किसानों के लिए शिविर का आयोजन प्रत्येक सोमवार को जारी रहेगा। इस मौके पर देवानंद सिंह , अबुलैस खान , रियाज खान, मनोज गुप्ता  , अभिमन्यु पांडेय, अखिलेश कुमार तिवारी , शिवजी मौर्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट