पांच हजार घूस लेते जीआरपी दरोगा को निगरानी विभाग ने किया गिरफ्तार


रोहतास।जिला मुख्यालय सासाराम रेलवे स्टेशन के जीआरपी कार्यालय में 5 हजार रुपये घूस लेते हुए एएसआई विजय कुमार सिंह को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई विजय कुमार सिंह ने एफआईआर में नामित व्यक्ति को बेल देने के लिए 15 हजार रुपये का घूस मांगा था।

बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर निगरानी विभाग की टीम अचानक सासाराम रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाना पहुंची। जहां संझौली की रहने वाली सहायक उत्पाद निरीक्षक बरांती कुमारी से पांच हजार घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि, जीआरपी दरोगा ने विरोध करने की कोशिश भी की, लेकिन निगरानी विभाग के जवानों ने उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम दारोगा को सर्किट हाउस लेकर आई। जहां टीम द्वारा घूस की राशि को जब पानी में भिंगोया गया तो पानी लाल हो गया। कागजाती प्रक्रिया पूरी करने के बाद घूसखोर दारोगा को टीम पटना ले गई। निगरानी विभाग की डीएसपी किरण कुमारी के मुताबिक बरांती कुमारी के पति रंजित कुमार पर मारपीट से संबंधित जीआरपी थाने में मामला दर्ज था। थाने से बेल देने के नाम पर 15 हजार रुपये घूस की डिमांड की गई थी। उक्त दोरागा द्वारा बंसती देवी को काफी दिनों से परेशान किया जा रहा था। बुधवार को पांच हजार रुपये लेकर वो थाने पहुंची थीं। जैसे ही यह पैसे सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को दिया गया वैसे ही दारोगा निगरानी विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी इस मामले की कई बार पड़ताल किया गया था। पहले निगरानी विभाग की टीम द्वारा इस मामले का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट