
निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
- श्याम नारायण मौर्य, संवाददाता आजमगढ़
- Jul 10, 2025
- 7 views
आज़मगढ़। सिधारी हाइडिल स्थित मुख्य अभियन्ता कार्यालय पर पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का पी०पी० पी० मॉडल पर किये जा रहे निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ० प्र०, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उ० प्रo एवं विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघर्ष उ० प्र० सहित ऊर्जा क्षेत्र के समस्त केंद्रीय संगठनों के आहवान पर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल / कार्य बहिष्कार का आयोजन किया गया। बुधवार को कार्यक्रम में किसानों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, अध्ययनरत छात्र, सम्मानित उपभोक्ता, बुनकर, व्यापारी एवं विद्युत पेंशनर भी सम्मिलित रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकारों की नीतियाँ रेलवे, बीएसएनएल स्परपोर्ट, बंदरगाह, सेल जैसी सरकारी संस्थाओं में निजीकरण लागू करने की है जिसका भविष्य में बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव प्रदेश/देश की जनता पर पड़ना तय है। किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश की आजादी के बाद किसानों ने अपनी जमीन सरकारों को दान में इसलिए दो थीं कि उन जमीनों पर सरकारी कम्पनियों/ उद्योग एवं विभिन्न विभागों के कार्यालय / संस्थान स्थापित किये जायें जो कि जनहित में काम कर इस देश / प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर ले जायेंगे, लेकिन वर्तमान सरकारों की मंशा इसके सर्वथा प्रतिकूल होकर सरकारी सम्पत्तियों को पूँजीपतियों के हाथों में सौंपने की है। वर्तमान में उo प्रo सरकार द्वारा पूर्वांचल / दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम दोनों डिस्कॉम को पी० पी० पी० मॉडल पर निजीकरण करने का फैसला प्रदेश की जनता के साथ छलावा है जो कि विद्युत दरों में अप्रत्याशित वृद्धि को बढ़ावा देगा, अध्ययन रत छात्रों के लिये रोजगार के अवसर समाप्त करेगा, बुनकरों/ किसानों एवं आम उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी के महँगी बिजली मिलेगी, विद्युत विभाग में सेवारत कर्मचारियों एवं उनके परिवारों का भविष्य अंधकारमय होगा साथ ही साथ महगाई भी प्रत्यक्ष रूप से बढ़ेगी। पूर्वाचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम अथवा अन्य निगमों के निजीकरण से प्रदेश लालटेन युग में जाने को विवश होगा। आज की सभा की अध्यक्षता सैय्यद मुनव्वर अली एवं संचालन प्रभु नारायण पाण्डेय "प्रेमी" ने किया। इस दौरान ई. उपेंद्र नाथ चौरसिया, चंद्रशेखर ,राजनरायन सिंह, निखिल शेखर सिंह, सत्या कुमार, अवधेश सिंह यादव, जय प्रकाश यादव, एस०पी० श्रीवास्तव, लालचन्द यादव,वेद प्रकाश यादव, ए० एन० सिंह, गिरीश सिंह, रमाकान्त यादव, संजीव प्रभाकर, सहदेव राम, अशेष सिंह, बालक राम, संजय मौर्या, नागेन्द्र श्रीवास्तव, काशीनाथ गुप्ता, रोशन यादव, राम उजागिर पाल, राम, राम प्रवेश यादव, राजू कुमार, प्रदीप पटेल, संदीप चंद्र, दिलीप कुमार वर्मा, महेश गुप्ता, सुधाकर यादव, तुषार श्रीवास्तव सहित विद्युत पेंशन प्रकोष्ठ से एस०पी० श्रीवास्तव, आर०सी० चौहान, बंधन यादव इत्यादि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर